bhopal news youth chained like dog viral video मध्य प्रदेश से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। एक युवक से कुत्ता बनने को कहां जा रहा है और भौंकने को कहां जा रहा है । विडिओ में इस युवक के गले में बेल्ट बांधकर कुत्ते की तरह भौंकने को मजबूर किया जाता है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने इस मामले में कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
वीडियो में क्या है?
यह वीडियो भोपाल का बताया जा रहा है। इस वीडियो में पीड़ित युवक सड़क पर बैठा हुआ है. उसके गले में बेल्ट बंधी है।
वीडियो अपलोड करने के बाद गिरोह के सदस्य पीड़ित युवक को धमका रहे हैं।
वीडियो में पीड़ित युवक कहता है, ‘साहिल मेरे पापा हैं। वह मेरे बड़े भाई हैं। उनकी मां मेरी मां हैं। मैंने सॉरी कहा है। मैंने कुछ नहीं किया।”
गिरोह में से एक पूछता है कि किसने वीडियो अपलोड करने के लिए कहा। पीड़िता का कहना है,
‘मैंने शाहरुख के कहने पर वीडियो अपलोड किया था। वह मुझे धमकी दे रहा था।”
गृह मंत्री ने जांच के आदेश दिए
bhopal news youth chained like dog viral video इस संदर्भ में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा,
‘मैंने युवक का वीडियो देखा है. ऐसा व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है।
भोपाल पुलिस कमिश्नर ने वीडियो की सत्यता की जांच के लिए जांच के आदेश दिए हैं।
परिजनों के गंभीर आरोप
पीड़ित परिवार का आरोप है कि साहिल और उसके गिरोह के सदस्यों ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसका धर्म परिवर्तन कराया। साथ ही परिजनों ने यह भी बताया कि युवक को उसके ही घर से चोरी करने के लिए कहा गया था.
पुलिस केस दर्ज करने में आनाकानी कर रही है
इस घटना के बाद पीड़िता के भाई ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की.
लेकिन, पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इस मामले में अब पुलिस ने धर्मांतरण विरोधी अधिनियम और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
आरोपी लोगों का एक जुलूस निकाला जाएगा;और लगेगा एनएसए बुलडोज़र चलेगा
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के अनुसार, भोपाल में आरोपी लोगों के जुलूस निकाले जाने की तैयारी चल रही है, इसके बाद तीनों आरोपीयों के घरों को ध्वस्त करने के लिए कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर, डीसीपी रियाज इकबाल ने कहा कि मामले में छह आरोपी हैं, जिनमें से तीन अपराधियों को पहले ही आरोपित किया जा चुका है। तीनों आरोपियों के उपर एनएसए लगाया जाएगा और प्रशासन के ओर से बुलडोज़र चलाकर घर गिराने के कार्रवाई भी की जाएगी।
आदिपुरुष का “कपड़ा तेरे बाप का जलेगी भी तेरे बाप की” चुराया हुआ है डायलॉग?
अपने @jaaglyabharat के टेलिग्राम चॅनेल में एड हो जाए,ताजा अपडेट्स पाए ..
First Published by Team Jaaglya Bharat on 20 JUN 2023, 12:12 PM
WebTitle – bhopal news youth chained like dog viral video