नया जुमला जो अब बाज़ार में है
नया जुमला जो अब बाज़ार में है ।
ख़बर ताज़ा वही अख़बार में है ।
तरीक़ा इश्क़ का ढूंढों नया कुछ,
मुहब्बत इक अजब किरदार में है ।
शज़र क्या आसमाँ तक छोड़ देगा,
परिंदा अब नयी सरकार में है ।
ख़ुदा से पूछता है शख़्स कोई,
मुहब्बत वाकई संसार में है ।
मिसालें दे रही है जिस की दुनिया,
बग़ावत भी उसी गद्दार में है ।
कभी हासिल हुआ है जंग से कुछ,
मज़ा तो ज़िन्दगी का प्यार में है ।
फ़क़त अहसास से महसूस होगा,
मिरा किरदार तो अशआर में है ।
by – असीम आमगांवी, आमगांव
कौन है मासूम कितना क्यूँ बता सकते नहीं
कौन है मासूम कितना क्यूँ बता सकते नहीं ।
उफ़! यह कैसी बेबसी है तिलमिला सकते नहीं ।
और कितने इम्तिहाँ बाक़ी हैं देने के लिए,
इम्तिहाँ लेकर हमें तुम आज़मा सकते नहीं ।
बेचकर ईमान जिनको मिल रही हैं शोहरतें,
दाग़ ये दामन से अपने वो मिटा सकते नहीं ।
जानते हैं हम हक़ीक़त तेरी ऐ दौर-ए-सितम,
है ख़ता किसकी मगर हम यह बता सकते नहीं ।
जिस्म से पहले निकालो दिल, जलाओ फिर मुझे,
दिल में बैठे दोस्तों को तुम जला सकते नहीं ।
तीर दिल पर बेवफ़ा ने ख़ुद चलाकर यह कहा,
तुम हमारे हुक्म पर क्या मुस्कुरा सकते नहीं ।
अपनी नज़रों से गिरा है लोग दुनिया में उसे,
पूजते हैं इस तरह सर भी उठा सकते नहीं ।
सारी दुनिया के अँधेरे इक दिये की रोशनी,
मिलके खा सकते नहीं उसको बुझा सकते नहीं ।
भीड़ के दम पर करो ऐसे न सच्चाई का क़त्ल,
झूठ के क़दमों पे सच को तुम झुका सकते नहीं ।
by – असीम आमगांवी, आमगांव
हिंदू स्त्रियांच्या मालमत्ता संदर्भात ; हिंदू कोड बिलाची पार्श्वभूमी भाग 2
पुरग्रस्त विद्यार्थ्यांना मदतीचा हात; शालेय वस्तूंचे वाटप
जागल्याभारत वरील बातम्या/लेख शेअर करून इतर लोकांपर्यंत पोहोचण्यास आम्हाला मदत करा.मित्रांना सांगा.
(वाचकहो..आपल्या @jaaglyabharat या टेलिग्राम चॅनेलवर सहभागी व्हा,ताज्या अपडेट्स मिळवा,मित्रांना सांगा)