रिलीज से पहले ही विवादों में फंसी फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज के बाद दिन पर दिन नए विवादों में फंसती जा रही है. डायलॉग्स, एक्टर्स के लुक्स, वीएफएक्स और फिल्म के सीन जैसी कई चीजों ने इस विवाद को जन्म दिया है। इसी तरह इस फिल्म को लेकर पड़ोसी देश नेपाल में भी विवाद शुरू हो गया है. नतीजतन, नेपाल ने ‘आदिपुरुष’ फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। Adipurush banned in Nepal इतना ही नहीं उन्होंने किसी भी भारतीय फिल्म को रिलीज नहीं करने का फैसला किया है।
रामायण पर आधारित इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से नेपाल में भी इसका विरोध हो रहा है.
यहां सीता के जन्म के दावों को लेकर विवाद है। इस बारे में काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया।
विवाद बढ़ गया है और नेपाल में फिल्म ‘आदिपुरुष’ के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है।
काठमांडू नगर निगम ने भी फैसला लिया है कि सिर्फ ‘आदिपुरुष’ ही नहीं बल्कि कोई भी हिंदी फिल्म नहीं दिखाई जाएगी.
‘आदिपुरुष’ पर नेपाल में बॅन,आखिर क्या है मामला?
काठमांडू के मेयर बलेन शाह ने ट्वीट किया था कि फिल्म तब तक नहीं चलेगी जब तक ‘आदिपुरुष’ के निर्माता
सीता के जन्म स्थान का नाम सही नहीं कर देते।
नेपाल सरकार के अनुसार सीता का जन्म नेपाल के तराई क्षेत्र के जनकपुर में हुआ था।
ऐसा माना जाता है कि सीता का जन्म भारत के सीतामढ़ी में हुआ था।
इस मुद्दे को लेकर दोनों देशों के बीच हमेशा विवाद रहा है।
इस बीच नेपाल द्वारा फिल्म पर लगे बैन को लेकर ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स क्या फैसला लेते हैं,
नेपाल में दूसरी भारतीय फिल्मों पर से बैन हटाया जाएगा या नहीं ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा.
आदिपुरुष का “कपड़ा तेरे बाप का जलेगी भी तेरे बाप की” चुराया हुआ है डायलॉग?
अपने @jaaglyabharat के टेलिग्राम चॅनेल में एड हो जाए,ताजा अपडेट्स पाए ..
First Published by Team Jaaglya Bharat on 19 JUN 2023, 10:28 AM
WebTitle – Adipurush banned in Nepal